हल्द्वानी- वन प्रभाग के नंधौर राजि अंतर्गत खंडवाल खटाल में आयोजित बैठक में यह चर्चाएं हुई

खबर शेयर करें -


आज दिनांक 21.09.2022 को हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी के नंधौर राजि अंतर्गत खनवाल कटान में आयोजित बैठक में हल्द्वानी-टनकपुर मोटर मार्ग के किनारे स्थित सेला प्रथम वीट के कम्पार्ट संख्या 2अ में स्थित सेला वन परिसर से ग्राम-इन्द्रपुर, हरकिशनपुर, भवानीपुर, मदनपुर, खनवाल कटान के किनारे मानव वन्यजीव संघर्ष की प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु निर्मित कुल 2500 मीटर सोलर फेंसिंग की देखभाल एवं सुरक्षा के विषय में चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से ग्राम सभा खनवाल कटान को सोलर फेंसिंग (2500 मीटर) सुपुर्द की गई है। जिसमें यह निर्णय लिया गया

यह भी पढ़ें -  आपदा प्रबंधन सचिव ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, अगले 24 घंटे में श्रमिकों तक पहुंचेगी रेस्क्यू टीम

है कि गॉव के किनारे लगी सोलर फेंसिंग का देखरेख का कार्य ग्राम सभा खनवाल कटान के ग्रामवासियों द्वारा किया जायेगा। इस क्रम में सर्वसहमति से सोलर फेन्सिंग की सुरक्षा एवं निगरानी हेतु सूर्या दल का गठन किया गया। सूर्या दल के सदस्यों द्वारा सोलर फेन्सिग के सफल संचालन, मानव वन्य जीव संघर्ष, इत्यादि के सम्बन्ध में रेंज कार्मिकों को अपेक्षित सहयोग भी प्रदान किया जायेगा। बैठक में श्री सुनील शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी, नन्धौर द्वारा ग्रामवासियों को पशुधन संपदा के लंपी स्कीन बीमारी से संक्रमित होने के सम्बन्ध में जागरूक कर बताया गया कि यह बीमारी संक्रामक है तथा इससे मुख्य रूप से गौवंशीय प्राणी प्रभावित होते है। इस बीमारी के संक्रमण से मवेशियों के शरीर पर जगह-जगह गांठे बन जाती है। ऐसे संक्रमित पशुओं को वनों एवं जलाशयों में न ले जायें तथा निकटवर्ती पशु चिकित्सालय से संपर्क करें। वन क्षेत्राधिकारी द्वारा समस्त रेंज कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में जन संपर्क स्थापित कर जागरूकता अभियान चलाते हुये पशुधन संपदा की लंपी बीमारी तथा कुक्कुट प्रजाति के पक्षियों में ‘‘रानीखड़’’ बीमारी से संक्रमित पशुओ/पक्षियों को वनों एवं वनों के निकटवर्ती क्षेत्रों में अथवा किसी जलाशय आदि में देखे जाने पर उसकी जानकारी तुरन्त निकटवर्ती पशु चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। बैठक में श्री राजेन्द्र कुमार जॉगी, ग्राम प्रधान खनवाल कटान, श्री सुनील शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी नन्धौर रेंज, श्री हरेन्द्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष-थाना चोरगलिया, श्री पनीराम, उपराजिक, श्री मोहन चन्द्र लखेड़ा, वन दरोगा, श्री राजेन्द्र प्रसाद जोशी, श्री सुरेश सिंह मेहरा, श्रीमती ज्योति जोशी, श्रीमती ममता गोस्वामी, राबिया नाज, वन बीट अधिकारी, यशपाल, राहुल तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999