जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला सभागार कार्यालय नैनीताल में आयोजित

खबर शेयर करें -

नैनीताल – खण्ड एवं डीएफओ स्तर पर जिन मोटर मार्गो पर सैद्वान्तिक स्वीकृति मिल गई उनमें मोटर मार्ग निमार्ण में पड़ने वाले वृक्षों के कटान व छपान एवं वनभूमि हस्तान्तरण के मामले, लम्बित मोटर मार्गों आदि की समीक्षा बैठक गुरूवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला सभागार कार्यालय नैनीताल में आयोजित हुई। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिन मोटर मार्गों पर सैद्वान्तिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है, उनमें जो भी कार्य किये जाने हैं उनमें प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद एवं शासन स्तर पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही अपूर्ण हो तो आपसी समन्वय बनाते हुए विभाग उसे ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। श्री गर्ब्याल ने लोनिवि एवं वन विभाग के अधिकारियों को खण्डवार निर्माणाधीन एवं लम्बित मोटर मार्गों एवं सड़क निर्माण हेतु जमीन के मामले हो तो उनकी सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें -  पशु बांधने गए एक व्यक्ति पर भालू ने किया हमला

बैठक में अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, डीएफओ हेम चन्द्र, वनाधिकारी प्रदीप कुमार, ईई लोनिवि संजय पाण्डे, एमएमएस पुंडीर, ईई पेयजल निगम जीएस तोमर, एई पीएमजीएमवाई नेहा, अभियन्ता सिंचाई अनिल कुमार वर्मा, के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।


अपर जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल-7055007024

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999