बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा पासदेव तोक बगड़ में संपर्क मार्ग के जीर्णोद्धार के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए संपर्क मार्ग के जीर्णोद्धार हेतु जिला योजना से 20 लाख की धनराशि लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित की है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों पासदेव तोक बगड़ में संपर्क मार्ग के जीर्णोद्धार के संबंध में जिलाधिकारी के सम्मुख प्रार्थना पत्र प्र्रस्तुत किया गया था जिसमें यह उल्लेख किया गया था कि विगत लम्बे समय से धनाभाव के कारण इस संपर्क मार्ग का जीर्णोद्धार का कार्य नहीं हो पा रहा था। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रकरण में प्राथमिकता के आधार पर 20 लाख की धनराशि अवमुक्त की है। साथ ही कार्यदायी संस्था को यह भी निर्देश दिये कि संपर्क मार्ग के जीर्णोद्धार के कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय तथा कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण भी किया जाय, ताकि क्षेत्रीय जनता को इसका बेहतर लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी ने तोक बगड़ में संपर्क मार्ग के लिए जिला योजना से 20 लाख लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित की
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999