जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा जिला चिकित्सालय में पेयजल की समस्या के निस्तारण करने हेतु 01 मिनी ट्यूबवैल स्थापित करने के लिये जनहित में अपने अंटाइड फंड से 06 लाख 29 हजार की धनराशि अवमुक्त की

खबर शेयर करें -
 जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा जिला चिकित्सालय में पेयजल की समस्या के निस्तारण करने हेतु 01 मिनी ट्यूबवैल स्थापित करने के लिये जनहित में अपने अंटाइड फंड से 06 लाख 29 हजार की धनराशि अवमुक्त की है। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में विगत समय से जल की पर्याप्त आपूर्ति न होने के दृष्टिगत विभिन्न समस्यायें आ रही थी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिकता से संज्ञान लेते हुये अधिशासी अभियंता उत्तराखण्ड जल संस्थान को जिला अस्पताल में मिनी ट्यूबवैल स्थापित करने के लिये आगणन बनाने के निर्देश दिये गये थे, जिसके अनुरूप जिलाधिकारी द्वारा 06 लाख 29 हजार की धनराशि को अधि0अभि0 जल संस्थान बागेश्वर को जिला अस्पताल में मिनी ट्यूबवैल स्थापित करने हेतु अवमुक्त की गयी। उन्होंने जल संस्थान बागेश्वर को यह भी निर्देश दिये है कि वे प्रॅक्योरमेंट नियमावली 2017 के निर्देशों का अनुपालन करते हुये गुणवत्तापूर्ण रूप में उक्त मिनी ट्यूबवैल लगाना सुनिश्चित करेंगे।

जिला अस्पताल में मिनी ट्यूबवैल की स्थापना से जहॉ एक ओर पेयजल की समस्या का निदान होगा वहीं दूसरी ओर विभिन्न कार्यों में इस्तेमाल किये जाने वाले पेयजल की मॉग की भी पर्यापत पूर्ति होगी, जिससे जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध होंगी साथ ही चिकित्सीय सेवायें भी और अधिक गुणवत्तापरक रूप में उपलब्ध हो सकेगी।

                                   

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का तोहफा, आदेश जारी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999