जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार मैं मीडिया कार्यशाला आयोजित आयोजित की

खबर शेयर करें -

:-

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पदनार्थ  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार मैं मीडिया कार्यशाला आयोजित आयोजित की गर्इ। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होने बताया कि आदर्श आचार सहिंता लगते ही MCMC टीम द्वारा कार्य शुरू कर दिया हैं एमसी एमसी कलेक्ट्रेट मैं संचालित की गर्इ है। 

उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन के क्रम में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल संचालन हेतु मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति, पेड न्यूज एवं निर्वाचन में मीडिया से सम्बन्धित विभिन्न प्राविधानों पर आयोजित कार्यशाला में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रानिक माध्यम, जिन पर आडियो/वीडियो प्रयोग होता है-टी0वी0, डिजिटल बोर्ड, सोशल मीडिया, र्इ-पेपर आदि के लिये साटÊफिकेशन आवश्यक है उन्होंने कहा कि विज्ञापनों में ऐसी सामग्री जैसे- हेट स्पीच, साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ना, किसी का चरित्र हनन, व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप, न्यायालय की अवमानना, चुनाव आदर्श आचार संहिता के किसी नियंम का उल्लंघन आदि का समावेश नहीं होना चाहिये।
पेड न्यूज के सम्बन्ध में कार्यशाला में बताया गया कि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार सामग्री पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम के साथ ही उनकी संख्या प्रिंट होना आवश्यक है। पेड न्यूज के मामलों का संज्ञान नामांकन की तिथि से लिया जाता है। उन्होंने कहा कि पेड न्यूज़ व फेक न्यूज़ से बचें।

यह भी पढ़ें -  शुएब अहमद की जीत के लिए सपा के जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे और कार्यकर्ताओं ने लटूरिया बाबा मंदिर में हवन-यज्ञ किया

कार्यशाला में निर्वाचन के दौरान मीडिया कवरेज, किन चीजों को प्रोत्साहित करना तथा किन चीजों को हतोत्साहित करना है आदि के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डाला गया। कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र सिंह इम लाल मीडिया बंधु व समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999