जिला दिव्यांगता पुर्नवास केन्द्र (डीडीआरसी) योजना के अन्तर्गत जिला प्रबन्धन समिति (डीएमटी) की बैठक जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की

खबर शेयर करें -

जिला दिव्यांगता पुर्नवास केन्द्र (डीडीआरसी) योजना के अन्तर्गत जिला प्रबन्धन समिति (डीएमटी) की बैठक जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने द्वारा दिव्यांगों हेतु किये जा रहे कार्यों के संबधं में जानकारी प्राप्त करते हुए संयोजक जिला दिव्यांग पर्नवास केन्द्र को निर्देश दिये है कि जनपद में ऐसे दिव्यांग जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हुआ है तथा उनको दिव्यांग प्रामाण पत्र निर्गत करने के लिए जनपद के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर क्षेत्रान्तर्गत विशेष शिविर आयोजित कर दिव्यांगजनों को विशेष कैम्प के माध्यम से दिव्यांगजनों को चिन्हित करना सुनिश्चित करें, इसके लिए प्रारूप तैयार करते हुए उसमें पूर्ण विवरण उपलब्ध कराये कि संबंधित पात्र व्यक्ति किस तरह से दिव्यांग है। उन्होंने निर्देश दिये है कि कोर्इ भी व्यक्ति किसी भी तरह से दिव्यांगता प्रमाण पत्र से वंचित न रहे।बैठक में डीडीआरसी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि 01 लेखाकार तथा 01 प्रचार-प्रसार करने हेतु कार्मिक की आवश्यकता है, जिस पर जिलाधिकारी 02 कार्मिको की नियुक्ति हेतु संस्तुति प्रदान की गयी। उन्होंने कहा कि कार्मिको की तैनाती निर्धारित मानको के अनुसार ही की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के कार्यो का सम्पादन जैसे यू0डी0आर्इ0डी0 कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने में सहायता, सहायक अंगो के वितरण में सहायता आदि कार्य किये जाय। इसके लिए उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये है कि जिन दिव्यांगजनों को यूडीआर्इडी कार्ड निर्गत नहीं किये गये है इसके लिए सभी न्याय पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर सभी दिव्यांगजनों के यूडीआर्इडी कार्ड निर्गत करना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो सके इसके लिए उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों का सहयोग लेते हुए सभी ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित कराया जाय ताकि कोर्इ दिव्यांग व्यक्ति यूडीआर्इडी कार्ड से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि जिला दिव्यांगता पूर्नवास केन्द्र द्वारा जो भी कार्य कराये जा रहे है उन कार्यों का वार्षिक कार्य योजना का पूर्ण विवरण तैयार कर उपलब्ध कराया जाय। बैठक में वरिष्ठ कोषािधाकरी पूरन चन्द्र उप्रेती, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, प्रभारी जिला पंचायत राज निर्भय नारायण सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र के संयोजक श्याम धानक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  भारी बारिश के चलते खेतों में कटी धान की फसल जमने व सड़ने लगी ।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999