जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सुपर चेकिंग की। उन्होंने चेकिंग के दौरान मतदान केंद्रों के आधारभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश सभी बीएलओ को दिए। उन्होंने सुपर चेकिंग के दौरान बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का भौतिक सत्यापन, बूथों का निरीक्षण एंव आधारभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया।
उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवनगर के निरीक्षण के दौरान बूथों पर दिव्यांग जनों हेतु रेम्प निर्माण कराने के निर्देश दिए उन्होंने संबंधित बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित आयु पूर्ण कर रहा है कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित ना रहे और ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनका नाम हटाने का कार्य भी शुद्धता से किया जाए। उन्होंने मतदान दिवस पर बूथों के बाहर टेंट की व्यवस्था करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन सहित आधारभूत सुविधाओं की भी जानकारी ली।
बीएलओ स्नेह लता मल्लिक ने बताया कि उनके द्वारा प्रारूप-6 के 46 व प्रारूप-8 के 7 फार्म भरवाए गए हैं। बीएलओ रेवती देवी द्वारा प्रारूप-6 के 45 व प्रारूप-8 के 7 तथा शर्मिला सरकार द्वारा प्रारूप-6 के 38 व प्रारूप-8 के 16 फार्म भरवाए गए हैं।
उन्होंने मतदान केंद्र अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रूदपुर में चेकिंग के दौरान दिव्यांग एंव वृद्ध जनों हेतु कम ढलान वाली एक रेम्प तैयार कराने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिए। चेकिंग के दौरान बीएलओ माया सरकार ने बताया कि प्रारूप-6 के 48, प्रारूप-8 के 6 व प्रारुप-8ए के 2 फार्म भरवाए गए हैं। बीएलओ सरस्वती ने बताया कि प्रारूप-6 के 41, प्रारूप-8 के 7 व प्रारूप 8ए के 2 फार्म तथा बीएलओ शिल्पी सरकार द्वारा प्रारूप-6 के 58 व प्रारूप-8 के 3 फार्म भरवाए गए हैं। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय शक्ति फार्म चेकिंग के दौरान बीएलओ अनिमा रानी ने बताया कि प्रारूप-6 के 71 व प्रारूप-8 के 16 फार्म भरवाए, बीएलओ सुरूचि विश्वास द्वारा प्रारूप-6 के 64 व प्रारूप-8 के 19 फार्म भरवाए, बीएलओ साधना मंडल द्वारा प्रारूप-6 के 52 व प्रारूप-8 के 16 फार्म भरवाए, बीएलओ मीरा दफादार द्वारा प्रारूप-6 के 38 व प्रारूप-8 के 1 फार्म भरवाए गए हैं।