बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जनपद में आपदा न्यूनीकरण एवं आपदा आने पर प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत एवं बचाव कार्य किये जाने के संबंध में जिला एवं तहसील स्तर पर गठित आर्इआरएस की ऑनलार्इन ट्रेनिंग सम्पन्न हुर्इ। प्रशिक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को उनके विभाग के संबंधित दिये गये दायित्व एवं आपदा प्रभावित क्षेत्रों में उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों एवं दायित्वों की न केवल विस्तारपूर्वक जानकारी दी बल्कि आर्इआरएस टीम के तत्काल एक्टीवेशन आदि के बारे में बताया गया। इस दौरान अधिकारियों को विभिन्न विभागों के साथ समन्वय के साथ कार्य करते हुए आपदा के दृष्टिगत किये गये कार्यों के संबंध में भरे जाने वाले विभिन्न प्रकार के फार्म आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी, ताकि आपदा घटित होने पर किसी भी अधिकारी को अपने कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में कोर्इ भी संशय न रहे।
प्रशिक्षण में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आपदा न्यूनीकरण एवं राहत व बचाव कार्यों के संबंध में यह स्पष्ट दिशा निर्देश दिये गये कि मानसून सीजन में किसी भी प्रकार के आपदा के दृष्टिगत उससे संबंधित सम्पूर्ण तैयारियॉ निर्धारित समयानुरूप पूर्ण करते हुए तत्काल प्रभावी क्षेत्र में राहत व बचाव कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आपदा से राहत एवं बचाव हेतु गठित जिला एवं तहसील स्तर टीमों के सभी सदस्य अपने कर्तव्यों को भली भॉति समझ ले और विभिन्न विभागों से परस्पर समन्वय एवं सहयोग की भावना से आपदा में कार्य करना सुनिश्चित करें जिससे एक न केवल आपदा को बहुत हद तक आने से पहले रोका जा सकेगा बल्कि आपदा प्रभावी क्षेत्रों में तत्काल राहत व बचाव कार्य प्रारम्भ भी किया जा सकेगा।
प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि आपदा के समय सटीक सूचनाओं का आदान प्रदान होना अत्यन्त आवश्यक है इसलिए फील्ड स्तररीय अधिकारी अपने क्षेत्रों में तैनात रहेते हुए मुस्तैदी से कार्य करें जिससे आपदा के दौरान न्यूनतम से न्यूनतम समय में आपदा प्रभावित क्षेत्र के संबंध में स्टीक जानकारियॉ उपल्बध हो सकेगी जिसके अनुरूप वहॉ पहुॅचकर विभिन्न प्रकार की व्यवस्थायें आदि की जा सके एवं जन सामान्य को आपदा की विभिषिका से बचाया जा सके।
आपदा के न्यूनीकरण एवं राहत एवं बचाव के संबंध में आनलार्इन ट्रेनिंग आर्इआरएस टीम के विशेषज्ञ बीबी गणनायक द्वारा दी गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पन्त, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी बीडी जोशी, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बीके सक्सैना, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।