देहरादून में Bird flu का खतरा!, DM ने जारी किया अलर्ट

खबर शेयर करें -

देहरादून में Bird flu का खतरा!, DM ने बैठक कर जारी किया अलर्ट Bird flu alert in dehradun

Bird flu alert in dehradun : उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद देहरादून जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर डीएम सविन बंसल ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए सतर्क रहने के निर्देश दिए।

Bird flu को लेकर देहरादून में अलर्ट

दून के डीएम सविन बंसल ने बैठक कर पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि एहतियात के तौर पर जिले के सभी पोल्ट्री फार्म से 3 दिन के भीतर रैंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाए। डीएम ने पोल्ट्री फार्म पर नियमित निगरानी रखने के लिए भी निर्देशित किया है। साथ ही अधिकारियों को रैपिड रिस्पांस टीम को एक्टिव करने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें -  आग के बाद धमाके के साथ उड़ता रहा ट्रक में रखे सिलेंडर, घबराए लोग कहते रहे- भाग जाओ, हैरान करने वाला वीडियो आया सामने-VIDEO

नदियों के पास रहने वाले पक्षियों पर रखी जाए नजर : DM

डीएम ने वन विभाग को तालाब, झील और नदियों के आसपास रहने वाले पक्षियों पर नजर रखने और कोई पक्षी मृत या बीमार मिलने पर तत्काल इसकी जानकारी पशु चिकित्सा विभाग को देने को कहा है। हालांकि जिले के पोल्ट्री फार्म में अभी तक Bird flu का कोई भी मामला सामने न आने पर डीएम ने कहा कि जिले के पोल्ट्री पर फिलहाल कोई प्रतिबंध नही है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं क्षेत्र के इस वरिष्ठ भाजपा युवा नेता को मिला महत्वपूर्ण दायित्व

आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स हैडक्वाटर को सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

डीएम ने सैनिक कल्याण अधिकारी को जिले में स्थित आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स हैडक्वाटर को भी इस संबंध सतर्क करने को कहा है। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि यूपी से सटी जनपद की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित करते हुए बाहर से आने वाले जिन्दा मुर्गे, मुर्गे का मांस और अंडे पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई जाए।

DM ने अधिकारियों को दिए जागरूकता फैलाने के निर्देश

डीएम ने जनपद में अनाधिकृत रूप से संचालित मीट की दुकानों को तत्काल सीज कराया जाए। डीएम ने सभी एसडीएम, पशु चिकित्साधिकारी और नगर निकायों को अपने-अपने क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन और मुर्गा मांस व्यापारियों के साथ बैठक कर जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  प्रभागीय बना अधिकारी के दिशा निर्देशों में हल्द्वानी वन प्रभाग के अंतर्गत  नंधौर छकाता जौलासाल टांडा शारदा वनाग्नि की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान

ये भी पढ़ें : बिल्लियां पालने का रखते हैं शौक तो हो जाए सावधान! फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में खुलासा

क्या होता है बर्ड फ्लू ?

एवियन इन्फ्लूएंजा, जिसे आमतौर पर बर्ड फ्लू के रूप में जाना जाता है, एक अत्यधिक संक्रामक वायरल बीमारी है जो पक्षियों को प्रभावित करती है। यह बीमारी मनुष्यों में भी फैल सकती है, हालांकि यह दुर्लभ है।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999