पिंडारी, सुन्दरढूंगा एवं कफनी ग्लेशियर सरमूल में अतिवृष्टि के कारण पिंडारी ग्लेशियर ट्रैक पर पड़ने वाले गांव द्वाली में 18 पर्यटक, 06विदेशी, 10 ग्राम वासी सहित 34 व्यक्ति फंसे होने तथा कफनी ग्लेशियर ट्रेक में 20 ग्राम वासी एवं सुन्दरढूंगा ग्लेशियर ट्रेक में कुल 6 पर्यटक जिसमें (04 हताहत व 02 गुमशुदा ) होने की सूचना पर फंसे पर्यटकों की वस्तु स्थिति से अवगत होने के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में तहसील कपकोट से राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं वन विभाग के कार्मिको की 02 टीमें कल यानी 20 अक्टूबर 2021 को ही रवाना की गई है। आज जिलाधिकारी विनीत कुमार की उपस्थिति में दो और अन्य टीमों को ब्रीफ़ कर तहसील कपकोट से रवाना किया गया तथा देहरादून से एनडीआरएफ की 2 टीमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु लगाई जा रही है। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर से बचाव अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।
डीएम ने एनडीआरएफ की 2 टीमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु लगाई
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999