बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक ली

खबर शेयर करें -

जनपदवासियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे आरबीएसके योजनान्तर्गत जनपद हेतु प्रस्तावित 02 महिला चिकित्साधिकारी का चयन कर उन्हें तैनाती देना सुनिश्चित करें, इस संबंध में उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इस योजनान्तर्गत नियुक्त किये जाने वाले महिला चिकित्साधिकारियों के संबंध में जल्द से जल्द विज्ञप्ति निकाली जाय साथ ही चयन प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप अमल में लाया जाय। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त भर्ती प्रक्रिया हेतु जारी किये जाने वाले विज्ञप्ति में नियमानुसार सभी शर्तें एवं योग्यताओं का स्पष्ट उल्लेख किया जाय जिसमें यदि लाभार्थियों को कुछ विशेष योग्यता, अनुभव या डिग्री के अनुरूप अधिमान्यता दी जानी है तो उसका भी स्पष्ट उल्लेख किया जाय।
जिलाधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द से जल्द नियमानुसार संपादित किया जाय ताकि जनपदवासियों को जनपद स्तर पर बेहतर चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध करायी जा सकें, और मरीजों का जनपदस्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण रूप में उपचार किया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0डी0 जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बीके सक्सैना, मुख्य चिकित्साधीक्षक लक्ष्मण सिंह बृजवाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, जिला सूचना विज्ञान केन्द्र अधिकारी भावेश जगरिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मिल में कार्यरत दो श्रमिकों पर गिरा मशीन का ऊपरी हिस्सा, हुई मौत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999