

माता-पिता के साथ विश्वासघात करने वाले बेटे की गिफ्ट डीड निरस्त
देहरादूनः जिला प्रशासन की एक और कड़ी कार्रवाई अंजाम तक पहुंच गई है। यह कार्रवाई ऐसे बेटों के लिए कड़ा संदेश है, जो माता-पिता के बुढ़ापे की लाठी बनना तो दूर, उनके भरोसे पर ही कुठाराघात कर देते हैं। बंगला गिफ्ट में लेने के बाद माता-पिता को दर-दर की ठोकर खाने के लिए विवश करने वाले बेटे को की गई गिफ्ट डीड निरस्त कर दी गई है।
विकासनगर निवासी परमजीत ने अपने बेटे गुरविंदर सिंह को 3080 वर्गफीट की संपत्ति (दो बड़े हाल शामिल) गिफ्ट कर दी थी। गिफ्ट डीड की शर्तों के अनुसार, गुरविंदर सिंह माता-पिता को भरणपोषण के अधिकार से वंचित नहीं करेगा और दादा-दादी को पोते-पोती से दूर नहीं करेगा। बावजूद इसके गिफ्ट डीड की शर्तों का हर तरह से उल्लंघन किया गया।
हर तरह से निराश होने के बाद बुजुर्ग दंपती ने जिलाधिकारी के समक्ष गुहार लगाई थी। उन्हें न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी कोर्ट में उचित सुनवाई की गई और सार्वजनिक सूचना के माध्यम से आपत्ति मांगी गई। जिसके क्रम में गिफ्ट डीड को निरस्त करने की संस्तुति करते हुए संपत्ति पर वापस परमजीत सिंह और उनकी पत्नी अमरजीत कौर को कब्जा दिलाया गया था। अब इस गिफ्ट डीड को निरस्त कर दिया गया है तो संपत्ति को विधिवत वापस पाकर बुजुर्ग दंपती के आंसू छलक पड़े। उन्होंने रुंधे गले से कहा कि वह अपनी संपत्ति की आस ही छोड़ बैठे।