हल्द्वानी/नैनीताल।बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात नियमों का पालन कराने के लिये जनपद पुलिस हमेशा से मुस्तैद रही है।
एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन में पुलिस ने जागरूकता अभियान के तहत पाम्पलेट छपवाकर व सोशल मीडिया के जरिये संदेश बांट रही है साँथ ही जगह-जगह कैम्प लगाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पालन के लिये अपील भी कर रही है।
ऐसा ही एक संदेश बड़ी तेजी से लोगों के बीच फैलाया जा रहा है जिसमें जिसमें पुलिस ने कार और बाइक चालकों से अपील की है जिसमें लिखा गया है कि ट्रैफिक नियमों को मत समझो लगाम,यह तुम्हारे जीवन की सुरक्षा का है पैगाम।
कहीं आपके कुछ पल का मजा आपके अपनों के लिए सजा ना बन जाये इसलिये पुलिस के इस अभियान का आप भी हिस्सा बने और लोगों को जागरूक करने में मदद करें।