डॉक्टर साहिबा को पॉल्यूशन फ्री दिवाली बनाना पड़ा भारी, मुकदमा हुआ दर्ज

Ad
खबर शेयर करें -

 


आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई वीडियो वायरल होती रहती हैं आज के समय में वायरल वीडियो में हथियारों को लेकर लोग अपना टशन दिखाने के लिए वीडियो अपलोड करते हैं लेकिन चंद मिनट के शोहरत के लिए लोग यह भी भूल जाते हैं कि आने वाले समय में उनके द्वारा अपलोड की गई वीडियो की वजह से वह किसी मुसीबत में पढ़ सकते हैं एक ऐसे ही मामला उत्तराखंड के रुद्रपुर क्षेत्र के सामने आ रहा है जहां पर एक डॉक्टर साहिबा को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दिवाली के दिन फायरिंग करने की वीडियो अपलोड करना इतना भारी पड़ गया कि SHO के द्वारा तहरीर देने के बाद उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।बता दे कि डेंटिस्ट डॉक्टर आंचल ढींगरा को पॉल्यूशन फ्री दिवाली मानना भारी पड़ गया ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- आतंकी हमले के विरोध में आढ़ती व्यापारियों का आक्रोश, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के एलाइंस कॉलोनी निवासी आंचल ढिंगरा द्वारा दीपावली की रात लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में आंचल ढिंगरा को करतारपुर फार्म हाउस, थाना गदरपुर क्षेत्र में पिस्टल से फायर करते हुए देखा गया है। SHO मनोज रतूड़ी की ओर से की गई तहरीर में बताया गया कि इस मामले की जांच के दौरान वायरल वीडियो के आधार पर महिला की पहचान आंचल ढिंगरा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ जा रहे बाइक सवार दंपति को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौके पर ही मौत

दिवाली की रात अपने फार्म हाउस पर थार गाड़ी के साथ खड़े होकर लाइसेंसी पिस्टल से एक के बाद एक पांच राउंड फायरिंग करने का सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैसे ही आंचल निगरानी अपना वीडियो अपलोड किया वैसे ही उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिसनेस संज्ञान लेते हुए डॉक्टर साहिबा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

SHO मनोज रतूड़ी ने अपनी तहरीर में कहा कि इस कृत्य को अंजाम देने वाली महिला के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 27(1) और 30 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस प्रकार का फायरिंग करना एक दंडनीय अपराध है और कानून के तहत इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  Indian Hockey Team Wins Bronze: Paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत के नाम चौथा मेडल

SHO ने यह भी बताया कि उन्होंने उक्त सूचना को रुद्रपुर कोतवाली के सीसीटीएनएस कार्यालय में पुलिस कर्मचारी के सहयोग से अंकित कराया है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की घटनाओं का वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को सतर्कता बरतनी पड़ती है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999