जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल के नेतृत्व में दर्जन भर लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ली

खबर शेयर करें -

दन्या। जागेश्वर विधानसभा के लमगड़ा लमकोट में ग्राम प्रधान हेमा बिष्ट अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया।

बैठक में मुख्य अतिथि गोविंद सिंह कुंजवाल का फूलमालाओं से स्वागत किया। दर्जन भर लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों को विधायक कुंजवाल ने माला पहना कर स्वागत किया। तथा सभी ने पार्टी के लिए मेहनत से कार्य करने का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें -  शासन ने किए IAS और PCS अफसरों के तबादले

इसी बीच ग्रमीणों ने विभिन्न समस्याओं से विधायक कुंजवाल को अवगत कराया। विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा वर्तमान सरकार की जनविरोधी सरकार है जो केवल धनाढयों की सरकार है। बीजेपी की सरकार में महंगाई, बेरोजगारी व भष्टाचार चरम में देखने को मिल रहा है। सरकार जिन वादों के आगे चुनाव जीती उनमें से कोई भी ऐसा कार्य पूरा हुआ हो। जितने भी कार्य कांग्रेस के कार्यकाल में स्वीकृत हुए थे या फिर चल रहे थे वर्तमान में कुछ तो बंद हो चुके हैं या कुछ में धनराशि के चलते आधे अधूरे में लटके हुए हैं। जनता त्रस्त है सरकार युवाओं को रोजगार दे नही पा रही। कोरोनाकाल के चलते लोगों को रोजी रोटी के लिए सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें -  भनोली तहसील में 23 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव

बैठक में ब्लाक अध्यक्ष दिवान सतवाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष पान सिंह बोरा, रमेश बिष्ट, गोपाल सिंह, मोहन सिंह, चंपा देवी, ललित मोहन तिवारी, पप्पू राम, नंदन सिंह सिजवाली, गोविंद बिष्ट, चंदन बोरा, भैरव बोरा, भूपाल सिंह, हीरा सिंह, भूवन बिष्ट, गोपाल सिंह सहित तमाम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999