पेयजल कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Ad
खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय के रुद्रपुर में पेयजल निगम के कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव कमरे में नग्न हालत में मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।


पुलिस के मुताबिक नंबर छह, मल्लीताल नैनीताल निवासी 35 वर्षीय कंचन पाठक पुत्र हरीश चंद्र पाठक पेयजल विभाग में लिपिक था। वह वह वसुंधरा कालोनी में किराए में रहता था। कंचन शराब पीने का आदी था। उसकी पत्नी और बच्चे खटीमा स्थित ससुराल में ही रह रहे थे।सोमवार दोपहर से कंचन कमरे में ही था। रात तक जब उसने कमरा नहीं खोला तो मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज नहीं आई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।सिडकुल चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो कंचन पाठक नग्न अवस्था में मृत मिले। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक की पत्नी को देते हुए शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999