यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस अभियान चलाए हुए है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब के नशे में ट्रक दौड़ाने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.
शराब के नशे में ट्रक दौड़ाने वाला ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस की टीम लोधिया पर चेकिंग अभियान चलाए हुए थी. इस दौरान पुलिस की टीम ने हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही वाहन संख्या UK05-CA-1643 ट्रक को चेकिंग के लिए रोका.
पुलिस ने ट्रक किया सीज
ट्रक का ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर ट्रक दौड़ा रहा था. चालक की पहचान महेश राम निवासी गोलापार, हल्द्वानी के रूप में हुई है. पुलिस ने चालक को अरेस्ट कर मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया है.