त्योहारी सीजन के पास आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। इसे लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम भी सख्त नजर आ रहा है।
.
रोडवेज बसों में खाद्य पदार्थ लाने पर होगी कार्रवाई
अब रोडवेज बसों में ड्राइवर-कंडक्टर पनीर, मावा, पेठा या अन्य खाद्य पदार्थ दूसरे राज्यों से नहीं ला सकेंगे। चेकिंग के दौरान रोडवेज बसों में अगर कोई ड्राइवर-कंडक्टर खाद्य पदार्थ लाते पकड़ा गया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
परिवहन विभाग ने आदेश किए जारी
.
परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने शुक्रवार को इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं। अब रोडवेज बसों में ड्राइवर-कंडक्टर अन्य राज्यों से पनीर, मावा, पेठा या अन्य खाद्य पदार्थ बस में नहीं ला सकेंगे।