

हल्दूचौड़ दीना ग्राम सभा प्रधान प्रत्यासी श्रीमती लक्ष्मी खोलिया ने अपना चुनाव प्रचार नशा मुक्त ग्राम सभा के साथ शुरू किया । शायद उत्तराखंड में कोई ऐसी ग्राम सभा होगी चुनाव में मीट मांस और धन का प्रयोग न किया गया हो । एकमात्र ऐसी ग्राम सभा हल्दूचौड़ दीना के प्रधान पद की उम्मीदवार श्रीमती लक्ष्मी खोलिया उनके पति पूर्व प्रधान बी डी खोलिया को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।।

उन्होंने ग्राम सभा को नशा मुक्त करने के संकल्प के साथ ही चुनाव प्रचार शुरू किया । ग्राम सभा की कोई भी समस्या होगी उसको दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा जो मैंने अपना घोषणा पत्र गांव वालों के सम्मुख रखा है
video link- https://youtube.com/shorts/bW-e8fSMqpM?si=gq9RyjQ20izqHWzm
उसको मैं पूरा करने का तन मन धन से प्रयास करूंगा। आज उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी खोलिया दिना ग्राम सभा से प्रधान पद की उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही है।

उनको महिलाओं का भारी समर्थन मिल रहा है उनका कहना है ग्राम सभा को नशा मुक्त करना नशे से कई परिवार टूट गए हैं घर में आए दिन रोज झगड़े होते रहते हैं । युवा वर्ग आज कई प्रकार के नशे की ग्रीफ्त में आ चुका है जिससे परिवार टूट रहे हैं ।

उनका एकमात्र लक्ष्य है ग्राम सभा को नशा मुक्त किया जाए। उनकी इस पहल को ग्रामवासी बहुत खुश नजर आ रहे हैं जिससे उनको भारी समर्थन महिलाओं का मिल रहा है अपने पति पूर्व

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बीडी खोलिया के सहयोग से इस संकल्प को पूरा करेंगे। आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लोगों का भारी जन समर्थन देखकर अपनी जीत के प्रति आस्वस्थ हैं और उन्होंने लोगों का धन्यवाद किया।
