बारिश का कहर : बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरसाडी के पास आया मलबा, हाईवे अवरुद्ध, सैकड़ों वाहन फंसे

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश ने पहाड़ों में कहर बरपाया हुआ है. चमोली में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरसाडी के पास मलबा आने के कारण हाईवे बंद हो गया है. जिसके चलते कई वाहन मार्ग पर ही फंस गए हैं.


भारी बारिश के बाद कई जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरसाडी के पास मलबा आने के कारण हाईवे बंद हो गया है. जिसके चलते कई वाहन मार्ग पर ही फंस गए हैं. इसके अलावा नन्दप्रयाग के पास बद्रीनाथ हाईवे बन्द होने के कारण वाहनों की आवाजाही नन्दप्रयाग-कोठियालसैण वैकल्पिक मार्ग से करायी जा रही है.

यह भी पढ़ें -  रवि बडोला हत्याकांड मामले पर सीएम धामी का बड़ा एक्शन, आरोपियों के घर चलेगा बुलडोजर

वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहे वाहन
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नन्दप्रयाग और चमोली के बीच भारी भूस्खलन होने के कारण आज सुबह से ही 2 स्थानों पर अवरूद्ध हो गया था. जिसके बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए वाहनों को कतारबद्ध करते हुए नन्दप्रयाग-कोठियालसैण वैकल्पिक मार्ग से चमोली के लिए भेजा जा रहा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999