उत्तराखंड यहां सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत डंपर चालक घायल

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डंपर चालक घायल हो गया। यह हादसा देवप्रयाग के पास मूल्यगांव स्थित पतंजलि आश्रम के समीप हुआ।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक खाली डंपर श्रीनगर से देवप्रयाग की ओर जा रहा था, जबकि ट्रक ऋषिकेश की ओर से श्रीनगर की ओर आ रहा था। दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक उसमें बुरी तरह फंस गया।

यह भी पढ़ें -  Lok Sabha Election 2024: बॉलीवुड के एक्टर Akshay Kumar लड़ेंगे चुनाव?

मृतक ट्रक चालक की पहचान ताजबर सिंह, पुत्र श्री गोविंद, निवासी गणेश नगर, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। वहीं, घायल डंपर चालक महावीर महर, पुत्र सुर्जन सिंह, ग्राम ज्ञानासु, टिहरी को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।

थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया। दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु किया गया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999