नैनीताल पंचायत चुनाव अपडेट- काउंटिंग के दौरान कैमरा ऑफ करके एक वोट को ओवर राइटिंग कर बदले जाने का आरोप

खबर शेयर करें -

नैनीताल में जिला पंचायत चुनाव के वोट को लेकर एक बड़ा मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है। आरोप है कि रात में काउंटिंग के दौरान कैमरा ऑफ करके एक वोट को ओवर राइटिंग कर बदला गया है, जिसकी फॉरेंसिक जांच की मांग और इस मामले में निर्वाचित प्रतिनिधि को शपथ से रोकने की मांग की गई है।जिला पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती के दौरान एक वोट को लेकर विवाद हुआ है। आरोप है कि रात में काउंटिंग के दौरान कैमरा ऑफ करके एक वोट को ओवर राइटिंग कर बदला गया है। इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निर्वाचित प्रतिनिधि को शपथ से रोकने की मांग की गई है। हाईकोर्ट ने इस मामले में प्रारंभिक सुनवाई के दौरान इलेक्शन कमीशन जाने की सलाह दी है।अब इस मामले में अगली सुनवाई आज दो बजे होगी। देखना होगा कि कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता है।गौरतलब है कि इससे पहले भी नैनीताल जिला पंचायत चुनाव विवादों में रहा है। आरोप है कि मतदान के दौरान हथियारबंद गिरोह की मौजूदगी थी और कुछ जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण भी किया गया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने एसएसपी से विस्तृत शपथपत्र तलब किया था।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999