संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ प्रॉपर्टी डीलर का शव इलाके में मचा हड़कंप।

Ad
खबर शेयर करें -

रामनगर (नैनीताल)- रामनगर में घर से कुछ दूरी पर प्रॉपर्टी डीलर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद होने के बाद जहां एक और इलाके में हड़कंप तो मत गया तो वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  दुकान में गए युवक की बेरहमी से पिटाई, लोहे की रॉड से तोड़ा पैर, अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि ग्राम देवीपुर मूलिया बसई निवासी 54 वर्षीय आनंद सिंह नेगी गुरुवार की सुबह घर से निकले थे उन्होंने बताया कि घर से कुछ दूरी पर स्थित एक दूध डेयरी के समीप उनका शव संबंधित परिस्थितियों में बरामद हुआ उनका कहना है कि अस्पताल से मेमो मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पंचायत नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा उन्होंने बताया प्रथम दृष्टया मौत बिजली का करंट लगने से प्रतीत होती है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  भूमि की क्रय-विक्रय प्रकरणों में राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी) अपनी पूरी पैनी नजर बनाए रखें, कहीं पर भी गलत पाए जाने पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करें-कुमाऊं आयुक्त
Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999