दरोगा ने की महिला पत्रकार से अभद्रता!पत्रकारों में रोष

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। महिला पत्रकार के साथ दारोगा द्वारा अभद्रता करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। पत्रकार का आरोप है कि उसे महिला दरोगा आरती पोओखरियाल वर्दी की हनक दिखाते हुए धमकाया गया है। इस घटना से पत्रकारों में रोष है जो आगे पीड़ित पत्रकार के पक्ष में लंबी लड़ाई का मन बना चुका है । गौरतलब है कि महिला पत्रकार शोभना और अन्य साथियों ने इस संबंध में प्रभारी एसपी सिटी डॉ जगदीश चंद्र ने मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें -  पाड़लीपुर गांव में निर्माणाधीन हाइवे के निरीक्षण को पहुंचे हल्द्वानी एसडीएम

पीड़ित पत्रकार शोभाना का कहना है कि पुलिस के सोशल मीडिया सेल प्रभारी आरती पोखरियाल ने उन्हें कॉल किया और उनके पति का नंबर समेत अन्य पूछताछ करने लगी। इसके साथ ही अभद्रता पर भी उतर आई और पुलिस में होने की धौंस जमाने लगी। उन्होंने जानते-बूछते हुए भी उन्हें बेवजह धमकाने का आरोप लगाया। पीड़िता ने पुलिस कर्मी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। एसपी का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है।
कहा जा रहा कि पीड़ित पत्रकार के पति वामपंथी है इसलिए महिला पत्रकार को जबरन पीड़ित किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें -  श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर हल्दुचौड़ गोधाम ने भव्य शोभायात्रा निकाली

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999