जेसीबी से गिरकर नैनी इंटर कॉलेज के छात्रा की मौत, जेसीवी चालक ने वोकेट में बैठाया था

खबर शेयर करें -

गुरुवार दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद राइंका नैनी से घर जा रही 11वीं कक्षा की छात्रा जेसीबी से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गई। अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार हरड़ा गांव निवासी 11वीं की छात्रा मनीषा गैड़ा पुत्री दीवान सिंह गैड़ा अन्य छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल से घर जा रही थी कि तभी उन्हें जेसीबी सं. यूके 01 सीए-1248 आती दिखाई दी। उन्होंने जेसीबी को रोका तो चालक ने उन्हें जेसीबी के वोकेट में बैठा लिया। कुछ दूर जाने पर मनीषा का संतुलन बिगड़ गया और वह वोकेट से नीचे गिर गई। इस पर उसके साथियों ने शोर मचा दिया। चालक जब तक जेसीबी रोकता तब तक मनीषा बुरी तरह जख्मी हो चुकी थी।

बच्चों का शोर सुनकर ग्रामीण भी मौके पर दौड़ पड़े और 108 सेवा को फोन किया। 108 के अधिकारियों ने कहा कि दूरी अधिक है। मनीषा को किसी निजी वाहन से ले आओ और रास्ते में जहां हम आपको मिलेंगे वही से मनीषा को ले लेंगे। ग्रामीण कार से घायल छात्रा को लेकर चल पड़े। उन्हें 108 सेवा पनुवानौला के पास मिली, जो उसे लेकर अल्मोड़ा बेस हॉस्पिटल पहुंची, जहां उपचार के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जेसीबी चालक का नाम ठाकुर सिंह बताया जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-एक हफ्ता और बढ़ सकता है कोविड-19 कर्फ्यू