लोहाघाट में 7 रिएक्टर का आया भूंकप, 21 लोग हुए घायल, राहत और बचाव टीम ने किया रेस्क्यू

खबर शेयर करें -

मॉक ड्रिल

चंपावत जिले के लोहाघाट में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटकों से क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचा है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहत और बचाव टीम ने घायलों को रेस्क्यू किया।

लोहाघाट में 7 रिएक्टर का आया भूंकप, 21 लोग हुए घायल

भविष्य में आने वाले संभावित भूकंप को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्य को लेकर आज शुक्रवार को डीएम चंपावत के निर्देश पर चंपावत जिले में एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। जिसकी सूचना पहले ही जनता को दे दी गई थी। आज 11 बजे आपदा प्रबंधन से सूचना प्राप्त हुई कि भूकंप के झटके लोहाघाट क्षेत्र में महसूस किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  पुस्तैनी जमीन के विवाद में हवाई फायरिंग, पांच युवक गिरफ्तार

बचाव टीम ने किया घायलों का रेस्क्यू

एसडीएम ने बताया सूचना मिली जीआईसी लोहाघाट में कई बच्चे व अध्यापक स्कूल भवन में दब गए। सूचना पर तुरंत राजस्व, चिकित्सा, पुलिस, आईटीबीपी, एनडीआरएफ व वन विभाग की टीमों और अधिकारियों को रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके की ओर रवाना किया गया। सभी फंसे हुए 17 छात्रों और चार शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। चिकित्सा कर्मियों के द्वारा घायलों का मौके पर उपचार किया गया तथा गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया।

यह भी पढ़ें -  सशक्त भू-कानून को लेकर की गई बैठक, हिमाचल की तर्ज पर भू-कानून लागू करने की मांग

रेस्क्यू टीमों के द्वारा सफलतापूर्वक की गई मॉक ड्रिल

एसडीएम ने बताया भूकंप से संतोला में राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने तथा कुछ यात्रियों की घायल होने की सूचना मिली। जिसमें कई वाहन और यात्री फंस गए थे। एसडीएम ने बताया सूचना पर एनएच के अधिकारियों रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया। टीम के द्वारा यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए वैकल्पिक मार्गो से सुरक्षित निकाला गया।

यह भी पढ़ें -  दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया संरक्षक का जन्मदिन, पठन-पाठन सामग्री के साथ खान पान सामग्री का भी वितरण।

स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा घायल यात्रियों का उपचार किया गया।उन्होंने बताया भूकंप में किसी की जान नहीं गई। रेस्क्यू टीमों के द्वारा सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल को किया गया। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया मॉक ड्रिल आपदा के वक्त जल्द से जल्द आपदा पीड़ित तक मदद पहुंचाना व उनकी जान बचाने के उद्देश्य से किया गया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999