उत्तराखंड में एक बार फिर भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। यह भूकंप सोमवार सुबह करीब 4 बजकर 49 मिनट पर आया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है।
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में बाद अब भारत में भी धरती कांपी है। उत्तराखंड के बागेश्वर में सोमवार सुबह सुबह भूकंप के झटक महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है। भूकंप सुबह करीब 4 बजकर 49 मिनट पर आया है। भूकंप के झटकों से लोग डर गए और अपने घरों से बाहर निकाल आए। राहत की बात यह है कि इस भूकंप के किसी भी तरह के जान-मान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उत्तराखंड में हाल के दिनों में कई बार भूकंप आया है, जो चिंताजनक है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड के बागेश्वर में भूकंप के झटके सोमवार सुबह करीब 4 बजकर 49 मिनट में महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है। भारत में बीते कुछ दिनों कई शहरों में ऐसे वक्त पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जब तुर्की और सीरिया में तबाही जारी है। दोनों देशों में अब तक 46000 लोगों की मौत हो चुकी है