ईडी मेरे घर पर रेड कर सकती है, मैं चाय बिस्किट के साथ स्वागत करूंगा, राहुल गांधी का बड़ा दावा

खबर शेयर करें -


कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रवर्तन निदेशायल ईडी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होनें कहा कि ईडी उनके घर पर रेड कर सकती है। राहुल ने ट्वीट में कहा कि ईडी के सूत्रों से पता चला है कि मेरे यहां छापेमारी करने की प्लानिंग की जा रही है। ऐसा लगता है कि इन्हें मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया है। मैं ईडी का स्वागत करने के लिए तैयार हूं, वो भी चाय-बिस्किट के साथ।

दरअसल, मानसून सत्र के छठे दिन यानी 29 जुलाई को बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला था। उन्होनें कहा कि बीजेपी के चक्रव्यूह में देश फंस गया है। देश में डर का माहौल है। देश में युवा, किसान सब डरे हुए हैं। हिंसा और नफरत हिंदुस्तान का स्वभाव नहीं है। चक्रव्यूह में डर और हिंसा होता है।

यह भी पढ़ें -  शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन व Transfer! देखिए List

21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह तैयार हुआ
राहुल गांधी ने आगे कहा कि 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है। यह चक्रव्यूह कमल के शेप में है। इस चक्रव्यूह में छह लोग शामिल है। इसमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी शामिल है। चक्रव्यूह बनाने वालों को गलतफहमी है। उन्हें लगता है कि देश के युवा और पिछड़े लोग अभिमन्यु है। लेकिन वे अभिमन्यु नहीं है। अर्जुन हैं, जो आपका चक्रव्यूह तोड़कर फेंक देंगे।

यह भी पढ़ें -  सिडकुल में पहाड़ के युवाओं को नौकरी में मिले 70 फीसदी आरक्षण

दो लोगों को देश की पूरी संपत्ति का मालिक बना दिया
राहुल ने कहा कि दो लोगों को देश की पूरी संपत्ति का मालिक बना दिया गया है। अर्थव्यवस्था बेहाल है लेकिन मित्र मालामाल है। पीएम मोदी ने हिंदुस्तान के मिडिल क्लास को धोखा दिया है। सेना के जवानों को मोदी सरकार ने अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसा दिया है। बजट में अग्निवीरों की पेंशन के लिए एक रुपया नहीं है। आप खुद को देशभक्त कहते हैं लेकिन जबह अग्निवीरों की मदद और जवानों को पैसा देने की बात आती है, तो बजट में आपको एक रुपया नहीं दिखता।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कल से बदलेगा मौसम, सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ; इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी

भारतीयों की खाली जेब काटी जा रही
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के अमृतकाल में आम भारतीयों की खाली जेब भी काटी जा रही है। मित्र उद्योदपतियों के 16 लाख करोड़ माफ कर देने वाली सरकार ने मिनिमम बैलेंस तक मेंटेन न कर पा रहे गरीब भारतवासियों से 8500 करोड़ रुपये वसूल लिए हैं।

आम भारतीयों की कमर तोड़ने की कोशिश
जुर्माना तंत्र मोदी के चक्रव्यूह का वो द्वार है जिसके जरिए आम भारतीयों की कमर तोड़ने की कोशिश हो रही है पर याद रहे कि जनता अभिन्यु है, अर्जुन है, वो चक्रव्यूह तोड़ कर आपके हर अत्याचार का जवाब देना जानती है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999