गुप्ता बंधुओं के ठिकानों पर ED का छापा, 200 अरब की गड़बड़ी का आरोप

खबर शेयर करें -
गुप्ता बंधू अरेस्ट

ED Raid gupta brothers: अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग की दुनिया में बदनाम नाम गुप्ता बंधुओं पर अब भारत में शिकंजा कसना शुरू हो गया है। दक्षिण अफ्रीका की राजनीति को हिला देने वाले अतुल, अजय और राजेश गुप्ता के खिलाफ ईडी ने मंगलवार को बड़ी छापेमारी की।

गुप्ता बंधुओं के ठिकानों पर ED का छापा

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका सरकार की तरफ से आई म्यूचुअल लीगल असिस्टेंट रिक्वेस्ट (MLAR) के बाद भारत की एजेंसी हरकत में आई और गुप्ता बंधुओं के ठिकानों पर छापा मारा। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, देहरादून और सहारनपुर में हुई इस रेड से गुप्ता बंधुओं की काली कमाई के नए राज खुल सकते हैं। देर रात तक चली इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में दस्तावेज और डिजिटल सबूत कब्जे में लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से फिर डरावनी वीडियो आई सामने, भयंकर भूस्खलन, भर-भरा कर गिरा पूरा पहाड़ पलभर में हुआ जमीदोंज-देखे-VIDEO

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति के साथ मिलकर लगाया था चूना

गुप्ता बंधुओं पर आरोप है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के साथ मिलकर सरकारी खजाने को करीब 45 अरब रैंड (भारतीय मुद्रा में 200 अरब रुपए से ज्यादा) का चूना लगाया। यही वजह है कि जुमा सरकार के भ्रष्टाचार घोटाले में उन्हें मास्टरमाइंड माना जाता है।

यह भी पढ़ें -  चीन की नापाक हरकत!, अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों के बदले नाम, भारत ने ठिकाने लगाई अक्ल

शेल कंपनी का इस्तेमाल कर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप

ईडी की जांच में सामने आया है कि गुप्ता बंधु अहमदाबाद के कारोबारी राम रतन जगाती की दुबई स्थित जेजे ट्रेडिंग FZई नाम की शेल कंपनी का इस्तेमाल कर मनी लॉन्ड्रिंग करते थे। इस मामले में वर्ल्ड विंडो ग्रुप के संचालक पीयूष गोयल का नाम भी जुड़ा बताया जा रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई इस संयुक्त कार्रवाई से साफ है कि गुप्ता बंधुओं की मुश्किलें अब यहीं नहीं रुकेंगी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस हाई-प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग केस में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999