अटल उत्कर्ष विद्यालय के रूप में चयनित विद्यालयों का शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

खबर शेयर करें -


विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय ने अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित राजकीय इंटर कॉलेज चौड़ामेहता, राजकीय इंटर कालेज पाटी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लोहाघाट, राजकीय इंटर कॉलेज बाराकोट का विधिवत शुभारंभ किया साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज चम्पावत का वर्चुवली शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि चयनित अटल उत्कृष्ठ विद्यालय में अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने के कारण विद्यालय में अंग्रेजी शिक्षा मिलने से निर्धन परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी भाषा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चयनित 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय हैं। शिक्षकों के 797 पदों की आवश्यकता है, इस आवश्यकता की पूर्ति हेतु 3950 टीचरों ने आवेदन किया है जिनकी स्क्रीनिंग 15 जुलाई को होगी

जिससे अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को योग्य शिक्षक प्राप्त होंगे। शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडे ने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता मिलने से विद्यालय में अब स्मार्ट क्लासेस के अलावा अन्य अत्याधुनिक पद्धति से जुड़ी शिक्षा प्रदान की जाएगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि प्रदेश में चयनित 190 अटल उत्कृष्ठ विद्यालय निर्धन परिवार के बच्चों के सर्वांगीण विकास में बेहद सहायक सिद्ध होंगे बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षकों की ओर से उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिलेगी जिससे उत्तराखंड में शिक्षा के नए उच्च मापदंड स्थापित होंगे। प्रदेश सरकार राज्य में सभी को समान अवसर प्रदान करने, सबको अच्छी शिक्षा प्रदान करने, शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्टता लाने शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने और शिक्षा के उन्नयन के लिए कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार, एक मौत,तीन घायल, दो लापता

जिसके परिणाम स्वरूप ही नीति आयोग की सर्वे में राज्य उत्कृष्ठ शिक्षा की दिशा में चौथे पायदान पर पहुँच गया है किंतु सरकार का लक्ष्य इसे पहले पायदान पर पहुचाने का है। उन्होंने कहा कि हम नई शिक्षा नीति का आकलन करते हुए अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा पाॅच तक मातृ भाषा में पढ़ायेंगे तथा कक्षा 6 से शतप्रतिशत अंग्रेजी माध्यम में पढ़ायेंगे।उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो इसके लिए शिक्षकों को अहम भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को विकास के मानकों के अनुसार आगे बढ़ाने में सभी को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। कोविड-19 के कारण आफ लाईन एडमिशन नहीं हो पाने के कारण अब आनलाइन एडमिशन पोर्टल educationportal.uk.gov.in की भी शुरुआत कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड)लाल कुआं से काशीपुर जा रही डेमो एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. ट्रेन के आगे बाइक छोड़कर भागा बाइक सवार.लोको पायलट ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक

उनके द्वारा विद्यालयों में स्थापित माॅ सरस्वती की प्रतिमा का भी अनावरण किया। इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने विद्यालयों में पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन करना हम सभी का नैतिक दायित्व है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पूरन फर्त्याल ने कहा कि अंग्रेजी आज के दौर में बुनियादी आवश्यकता है। ग्रामीण अंचलों में सरकारी विद्यालयों के बच्चों का सामान्य ज्ञान काफी अच्छा होता है परन्तु जब कम्यूनिकेशन स्किल की बात आती है तो कहीं न कहीं ग्रामीण अंचलों के बच्चें पीछे हैं। ग्रामीण अंचलों के बच्चें भी प्राईवेट स्कूलों के बच्चों की तरह कम्यूनिकेशन स्किल एवं अंग्रेजी भाषा में भी आगे रहें। उन्होंने कहा कि जिस सपने के साथ इस योजना की आधार शिला रखी जा रही है। उस लक्ष्य को प्राप्त करने में शिक्षकों को अपनी पूरी तन्मयता से मुख्य भूमिका निभानी होगी।
कार्यक्रम में विधायक लोहाघाट पूरन फर्त्याल, अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, अपर निदेशक शिक्षा कुमाऊ रघुनाथ आर्य, उप जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डीएस राजपूत आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री पांडेय के नेतृत्व में रीठा साहिब गरुद्वारा परिसर में खराब हुई घास की कटाई की और लोगों को भी सफाई के लिए प्रेरित किया। उसके बाद उन्होंने गुरुद्वारे में माथा टेक आशीर्वाद लिया। विधायक चम्पावत कैलाश गहतोड़ी अटल उत्कृष्ट विद्यालय के शुभारंभ पर वर्चुवली जुड़े रहे।

यह भी पढ़ें -  देहरादून, मंसूरी डाइवर्जन पर एंटिक शोरूम में चोरी में 06 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999