हल्द्वानी । जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के प्रयासों से लम्बे समय से लम्बित हल्द्वानी के नहरों की सफाई प्रारम्भ हो चुकी है। बुधवार को अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सिटी मजिस्टेªट ने किया मुखानी नहर, आवास विकास, व मण्डी से तीनपानी नहर का स्थलीय निरीक्षण। उन्होेने सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं व ठेकेदार को नहर से निकल रहे मलवे को तुरन्त हटाने के निर्देश दिये।
सिचांई विभाग द्वारा टीमे बनाकर तीनो नहरों की जेसीबी मशीन लगाकर सफाई की जा रही है तथा टीपरों के माध्यम से ट्रंचिग ग्राउण्ड में मलुवा फैका जा रहा है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षाकाल प्रारम्भ हो चुका है इसलिए तेजी से नहर सफाई कार्य किये जाय, तांकि बरसात में नहर उफान से पानी सड़कों पर न फैले। नहर सफाई में नहरों से रजाई-गद्दे, कपडें आदि निकल रहा है जिससे नहरें चोक होती है व पानी सड़को पर फैलता है।
अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने जनता से अपील की है कि वे नहरों का पानी सिंचाई योग्य बने रहने में सहयोग करे तथा नहरो में गन्दगी, रजाई, कपडें व घर का कूडा न डाले, नहरों में कूडा डालते पाये जाने पर कार्यवाही भी की जायेगी।