वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के कुशल नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा अब तक इस वर्ष 2022 में कुल 08 इनामी बदमाशो/अपराधियों को विभिन्न स्थानों में दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि 6 वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए एक – एक लाख का इनाम घोषित किया गया है।
जिनका विवरण इस प्रकार है।
01- बचे सिंह पुत्र गोपाल सिंह नि० ढेला बन्दोबस्ती रामनगर नैनीताल।
एफ0आई0आर0 न०- 92/22, धारा 420 भादवि थाना रामनगर
2- मौ0 सद्वीक पुत्र कासिम नि०- करनपुर गुजरबस्ती थाना कुण्डा जनपद ऊधमसिंहनगर ।
एफ0आई0आर0न0- 377/19. धारा 323/498ए/504/506 भादवि व 3/4 दहेज अधि0 थाना रामनगर।
3- तरुण तिवारी पुत्र गोपाल तिवारी नि०- आस्थान माल के पास लखनपुर रामनगर नैनीताल।
एफ0आई0आर0न0- 638/21, धारा 363/366 भादवि थाना रामनगर।
04- दानिश पुत्र अजब शाह नि०- टाण्डा मल्लू रामनगर नैनीताल ।
एफ0आई0आर0 न०- 338/22 धारा 363/366 भादवि थाना रामनगर।
05- मनीष कुमार पुत्र रनवीर राम नि०- प्रगतिशील बिहार थाना मुखानी नैनीताल
एफ0आई0आर0 न०- 173/22 धारा 380 / 411 भादवि थाना मुखानी ।
06- शब्बू पुत्र हनीफ नि0- लाईन न0- 18 वार्डन0- 24 थाना बनभूलपुरा ।
एफ0आई0आर0न0- 397/22 धारा – 307/323/504/506 भादवि थाना बनभूलपुरा ।
07- सरताज पुत्र हनीफ नि०- लाईन न०- 18 वार्डन0- 24 थाना बनभूलपुरा ।
एफ0आई0आर0 न०- 397/22 धारा – 307/323/504/506 भादवि थाना बनभूलपुरा ।
आदित्य उर्फ सोनू s/o मदन पारीक ग्राम खोहरी थाना व तहसील बानसूर जिला अलवर राजस्थान, -FIR नंबर 78/2021, धारा 363, 366 IPC संबंधित थाना मुखानी।
सभी पुरस्कार घोषित संबंधित अपराधियों के नामो की सूची निम्नवत है।
1 अतुल बिष्ट पुत्र श्री कुन्दन सिंह निवासी डीएम कम्पाउण्ड के पास थाना तल्लीताल, जनपद नैनीताल।
अपराध जिसमें वांछित है
एफआईआर नं0- 2629/2003 धारा 307,386,147, 148, 149, 120बी भादवि.
एफआईआर न०- 2738 / 2003 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि ।
एफआईआर नं0 2746/2003, धारा 386 भादवि.
एफआईआर नं0 2786/ 2003, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
एफआईआर नं0-3498 / 2003 धारा 386, 307 भादवि थाना हल्द्वानी, जिला नैनीताल
बढ़ाया गया पुरष्कार
1,00,000 (रू० एक लाख मात्र)
- किशोर राम, पुत्र श्री भगवत राम निवासी चोपड़ा, थाना भादवि थाना रामनगर जिला नैनीताल रामनगर जिला नैनीताल।
अपराध जिसमें वांछित है
एफआईआर नं0 819/2005 धारा 302 भादवी थाना रामनगर जिला नैनीताल।
बढ़ाया गया पुरष्कार
1,00,000 (रू० एक लाख मात्र)
3 रियाज, पुत्र- श्री जमालुद्दीन, निवासी जोड़ा मन्दिर के पास थाना घोड़ासहन, जिला पूर्व चम्पारन, बिहार।
अपराध जिसमें वांछित है
एफआईआर नं0- 43/2018 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना हल्द्वानी, जिला नैनीताल।
बढ़ाया गया पुरष्कार
1,00,000 (रू० एक लाख मात्र)
4 रजनीश पुत्र श्री महिपाल सिंह निवासी निकट शीला टाकीज, बन्धु नगर, धामपुर जिला बिजनौर, प्रदेश- उत्तर।
अपराध जिसमें वांछित है
एफआईआर नं0- 634 / 2022 धारा 302 भादवि, थाना रामनगर, जिला नैनीताल
बढ़ाया गया पुरष्कार
1,00,000 (रू० एक लाख मात्र)
5 प्रकाश पंत, पुत्र श्री केशव दत्त पंत निवासी पन्थयूड़ा, थाना लोहाघाट जिला चंपावत।
अपराध जिसमें वांछित है
एफआईआर नं0- 149/2009 धारा 302 भादवि थाना लालकुआ, जिला नैनीताल।
बढ़ाया गया पुरष्कार
1,00,000 (रू० एक लाख मात्र)
6 बेलुवा, पुत्र श्री मुस्तफा देवान, निवासी परवई टोला वार्ड न० 7 थाना घोड़ासहन जिला पूर्वी चम्पारन, बिहार।
अपराध जिसमें वांछित है
एफआईआर नं0 43/2018, धारा 457, 380, 411 भादवि थाना हल्द्वानी, जिला नैनीताल
बढ़ाया गया पुरष्कार
1,00,000 (रू० एक लाख मात्र)