बड़ी बहन ने छोटी बहन को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी खेली, टाइगर ने किया हमला

Ad
खबर शेयर करें -

बड़ी बहन ने छोटी बहन को बचाने के लिए अपनी जान को दाव पर लगा दिया मामला उत्तराखंड के रामनगर स्थित कॉर्बेट व रामनगर वन प्रभाग की सीमा पर रिंगोडा से 200 मीटर रामनगर की तरफ सड़क किनारे घास काट रही एक महिला पर किया टाइगर ने हमला जिसमें महिला गंभीर रूप से हुई घायल, बड़ी बहन तारा देवी ने बाघ से लड़कर बाघ के मुंह से अपनी छोटी बहन को खिंच लाई रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में महिला का चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इन 24 गांव में ग्रामीणों ने शादी समारोह में फिजूल खर्च रोकने की करी अनोखी पहल,पड़े खबर

कॉर्बेट व रामनगर वनप्रभाग की सीमा पर रामनगर- गर्जिया नेशनल हाईवे309 मार्ग पर रिंगोडा से 200 मीटर रामनगर की तरफ एक टाइगर ने घास काट रही 40 वर्षीय महिला लीला देवी पर हमला कर दिया ,जिसमें महिला के सीने पर ,कान पर गर्दन पर बाघ के नाखूनों के गंभीर निशान है, महिला का उपचार रामनगर के रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है,
लीला देवी अपनी बड़ी बहन तारा देवी व एक अन्य सरस्वती देवी के साथ रिंगोड़ा के पास घास काट रही थी,इसी बीच बाघ ने लीला देवी पर हमला कर दिया,बाघ लीला देवी को जंगल की ओर ले जाने लगा,

यह भी पढ़ें -  Dhami Cabinet : इस दिन होगी कैबिनेट की बैठक, मानसून सत्र को लेकर लिया जाएगा फैसला


इसी बीच बड़ी बहन तारा देवी ने होहल्ला करते हुए अपनी बहन को पकड़ लिया और बाघ से संघर्ष करते हुए अपनी बहन को बचा लिया। लीला देवी रामनगर के
आमडंडा खत्ते की रहने वाली है।
रामनगर वानप्रभा के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम की है जब तीन महिलाएं रिंगोना के पास घास काट रही थी तो बाघ ने लीला देवी पर हमला कर दिया उन्होंने बताया कि यह घटना रामनगर वन प्रभाग के रिंगोड़ा ब्लॉक कक्ष संख्या दो, मार्ग के किनारे की है। महिला अभी खतरे से बाहर है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999