जंगली सुअर के हमले में बुजुर्ग गंभीर घायल

खबर शेयर करें -

गरमपानी:- सुयालबाड़ी क्षेत्र से सटे कफलाड़ गांव में खेत में काम कर रहे बुजुर्ग पर सुअर ने जानलेवा हमला कर दिया। बुजुर्ग को गंभीर हालत में हल्द्वानी रिफर कर दिया गया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। रामगढ़ ब्लॉक के कफलाड़ गांव का है। रविवार को स्थानीय काश्तकार हरगोविंद जोशी दोपहर में अपने खेत में काम कर रहे थे कि तभी घात लगाए सूअर ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। एका एक हुए हमले से हरगोविंद जोशी घबरा गए। जान बचाने को खुद भी जंगली सुअर से भिड़ गए। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने चीख पुकार की आवाज सुनी तो ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। हो हल्ला कर बमुश्किल सुअर की पकड़ से हरगोविंद जोशी को छुड़ाया। ग्रामीणों के हल्ला करने पर सुअर जंगल की ओर भाग गया। घटना की सूचना गांव में भिजवाई गई। मामले से गांव में हडक़ंप मच गया। परिजन भी मौके पर पहुंचे। घायल हालत में हरगोविंद जोशी को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सीएचसी सुयालबाड़ी लाया गया जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को आपातकालीन 108 सेवा से हायर सेंटर हल्द्वानी रिफर कर दिया गया है। वन विभाग को भी सूचना दे दी है। ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में भी जंगली सुअर आबादी की ओर पहुंच जा रहे हैं। जिससे गांव में दहशत का माहौल है। गांव के लोगों ने घायल को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  नगर निगम कार्यालय पहुंचे CM पुष्कर धामी, लोगों से पूछा-कोई परेशानी तो नहीं है, अधिकारियों को निर्देश 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999