हल्द्वानी: बरेली रोड पर सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत

खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी। बरेली रोड पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में आजाद नगर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला आशा पाल की बुधवार तड़के मौत हो गई। मंगलवार शाम आशा पाल दवा लेने के लिए एक चिकित्सक के पास गई थीं। वहां से लौटते हुए वह पैदल लटूरिया बाबा मंदिर की ओर जा रही थीं।

इसी दौरान मेडिकल चौकी से कुछ ही कदम पहले तेज रफ्तार स्कूटी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आशा पाल उछलकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराईं, जिससे उन्हें सिर, कूल्हे और पैर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से उन्हें तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में निकाय चुनाव पर संकट! विपक्ष का आरोप ‘हार से डर रही सरकार’, मंत्री बोले- संवैधानिक बाध्यता

गंभीर हालत में भर्ती आशा पाल ने लगातार उपचार के बावजूद बुधवार तड़के करीब तीन बजे दम तोड़ दिया। उनकी मौत से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्कूटी चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999