राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान शिक्षा मंत्री के साथ चुनाव प्रचार के दौरान नजर आने वाले नर्सिंग कॉलेज के प्रोफेसर पर जल्द ही कार्रवाई होगी। इसके लिए चुनाव आयोग ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
चुनाव प्रचार करने वाले प्रोफेसर पर होगी कार्रवाई
राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान शिक्षा मंत्री के साथ राजनीतिक कार्यक्रम में नजर आने वाले चंपावत के नर्सिंग कॉलेज के प्रोफेसर राम कुमार वर्मा पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड ने उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कांग्रेस ने की थी चुनाव आयोग को शिकायत
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ चंपावत के नर्सिंग कॉलेज में कार्यरत सह अध्यापक का एक फोटो खूब वायरल हुआ था। जिसको लेकर 22 नवंबर 2023 को कांग्रेस द्वारा एक शिकायत पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड, राजस्थान और भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था।
इस शिकायत पत्र पर अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड द्वारा जवाब भेजा गया है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया की जवाब में आए पत्र में लिखा गया है की विभाग को इस प्रकरण को देखते हुए कार्यवाई के निर्देश जारी किए हैं