Uttarakhand Election : बुजुर्ग-दिव्यांग वोटरों के लिए अच्छी खबर, इस बार घर से ही दे सकेंगे वोट

Ad
खबर शेयर करें -




उत्तराखंड के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के लिए अच्छी खबर है। इस बार बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता घर से ही वोट दे सकेंगे। घर-घर मतदान का पहला चरण आठ अप्रैल से शुरू होगा। प्रदेश में 994 मतदाता ऐसे हैं जिन्होंने मतदान के लिए डोली की मांग की है। इसके साथ ही चुनाव आयोग के सामने 1,524 मतदाताओं ने व्हीलचेयर की मांग रखी है।


85 प्लस आयु के 65 हजार से ज्यादा मतदाता
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि 85 वर्ष से ज्यादा की आयु के मतदाताओं के लिए घर पर जाकर मतदान की व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश में 85 प्लस आयु के 65 हजार 160 मतदाता हैं। इन सभी मतदाताओं को फार्म उपलब्ध कराए गए थे जिसमें से 10 हजार 390 आवेदन मिले हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड शासन ने आईएएस अधिकारियों के किए तबादले

बता दें कि प्रदेश में कुल 80 हजार 330 दिव्यांग मतदाता हैं। जिनमें से पांच हजार 576 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से वोटिंग के लिए आवेदन किया है। पोस्टल बैलेट से वोटिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च थी। जिन मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से वोटिंग के लिए आवेदन किया है उन्हें ये सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण (डी0एल0आर0सी0) सह जिला सलाहकार एवं समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुर्इ

हर मतदाता के घर पर जाकर टीम करेगी संपर्क
प्रदेश के हर जिले में मतदाताओं के घर पर जाकर टीमें उनसे संपर्क करेंगी। बता दें कि इसके लिए घर-घर मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिसका पहला चरण आठ अप्रैल से तीन दिन के लिए शुरू किया जाएगा। अगर इस दौरान कोई मतदाता अपने घरों पर नहीं मिलते हैं तो 10 अप्रैल के बाद से दूसरा चरण शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  आपने भी अपने घर पर चिड़ियों के लिए घोंसले लगाएं हैं और उसमें चिड़िया नहीं आ

मतदेय स्थलों पर की गई है व्यवस्था
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में 11,729 मतदेय स्थलों में मतदाताओं के लिए न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। 97 से 98 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर रैंप, पेयजल, फर्नीचर, शेड की व्यवस्था की गई है। कुछ मतदेय स्थलों पर न्यूनतम सुविधाओं के अंतर्गत रैंप, पेयजल, फर्नीचर, शेड आदि की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999