हल्दूचौड़ के बच्चीधर्मा में साथी की तलाश में पहुँच रहे हैं हाथी

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़(नैनीताल) बच्ची धर्मा गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मरे हाथी की तलाश में उसके तीन साथी आज चार रोज बीत गए मगर साथी की तलाश को रोज एक चक्कर घटनास्थल के पास पहुंच दहाडे मार हाईवे तक पहुंचे। काफी देर तक सड़क पर खड़े रहने के बाद वे वापस चले गए। बताया जा रहा है कि तीनों हाथी साथी की तलाश में भटक रहे होंगे। ऐसे में उनके आक्रामक होने की आशंका है।                       विदित रहे कि रविवार की शाम को हल्दूचौड़ के बच्ची धर्मा में एक टस्कर व दो मादा हाथी घुसे थे। सोमवार की सुबह उनमें से एक टस्कर हाथी की रेलवे ट्रैक के किनारे जा रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जबकि अन्य दो हाथी टांडा के जंगल में चले गए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुँचे वन विभाग के अधिकारियों द्वारा चिकित्सकों द्वारा हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद जेसीबी के मदद से हाथी को मौके पर ही दफना दिया गया।सोमवार को शाम होते ही उक्त दोनों हाथी टांडा जंगल से वापस हाईवे पर आ गए। राहगीरों ने दोनों हाथियों को घटनास्थल के ठीक सामने हाईवे पर खड़ा देखा। संभावना जताई जा रही है कि दोनों हाथी अपने साथी की तलाश में वहां तक पहुंचे होंगे। गौला रेंज के रेंजर ने बताया की शाम को दो हाथी गुमटी के पास से गांव की तरफ जा रहे थे। वन विभाग के गश्ती दल द्वारा दोनों हाथियों को गांव में घुसने से रोक दिया। जिसके बाद हाथी मुख्य हाइवे की और चले गए। 

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की कार्यवाही में 02 और दंगाई गिरफ्तार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999