कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर दुगड्डा से कोटद्वार के बीच अचानक हाथी आ धमका। हाथी को देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।
.
हाईवे पर आ धमका हाथी
घटना देर शाम की बताई जा रही है। हाईवे पर अचानक हाथी के आने से राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हाथी को देखकर राहगीरों ने अपने वाहन रास्ते में ही रोक दिए। जिससे हाईवे पर दोनों ओर जाम लग गया। गनीमत ये रही कि हाथी ने किसी भी राहगीर पर हमला नहीं किया।
पूर्व में भी देखे जा चुके हैं यहां हाथी
घटना की सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा तब जाकर यातायात सुचारु हुआ। वनकर्मियों के अधिकारियों का कहना है कि हाथी दिखने पर घबराएं नहीं बल्कि तुरंत वाहन को रोक दें। बता दें दुगड्डा से कोटद्वार के बीच लगातार हाथियों की आवाजाही बनी हुई।
एक युवक गंवा चुका है जान
कोटद्वार के दुगड्डा मार्ग पर गुरुवार को हाथी के सामने आने स दर्दनाक सड़क हादसा भी हुआ था। हाथी को देख बाइक से आवाजाही कर रहा एक युवक अनियंत्रित होकर सड़क में ही रपट गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।