हाथी को सामने देख अनियंत्रित हुआ बाइक सवार, बाइक रपटने से मौत

खबर शेयर करें -

कोटद्वार के दुगड्डा मार्ग पर गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाथी को देख बाइक से आवाजाही कर रहा युवक अनियंत्रित होकर सड़क में ही रपट गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।



हादसा गुरुवार सुबह सात बजे के आसपास का है। मृतक युवक की पहचान सतेंद्र (34) पुत्र जगत सिंह निवासी प्रतापनगर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक कोटद्वार से सतपुली की ओर जा रहा था। तभी लालपुल के पास अचानक सड़क पर हाथी आ गया। हाथी को देख युवक घबरा गया और उसने अचानक ब्रेक लगा दिया।

यह भी पढ़ें -  यहां एसएसपी ने किए 3 थाना अध्यक्ष के तबादले

.
ब्रेक लगते हुए युवक की बाइक अनियंत्रित होकर रपट गई। हादसे में युवक के सिर और छाती पर चोट आई। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है सतेंद्र सतपुली के पास एक इंटर कॉलेज में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Advertisement