मजदूरों पर हाथियों के झुंड ने किया हमला- भागकर बचाई जान

खबर शेयर करें -

रामनगर – मजदूरी कर वापस अपने घर आ रहे बाइक सवार पर कोसी रेंज के ग्रासलैंड के पास हाथियों के झुंड ने हमला बोल दिया। बाइक सवार दोनों युवकों ने बाइक छोड़कर किसी तरह से अपनी जान बचाई और रामनगर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित की क्षतिग्रस्त बाइक बरामद कर ली।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का पानी और मिट्टी लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर

महेशपुरा काशीपुर निवासी राशिम सैफी उम्र 25 साल और आसिम निवासी मुरादाबाद शीशे का काम करते हैं, शनिवार की शाम राशिम और आसिफ अपनी बाइक से काम करके पाटकोट से रामनगर की ओर आ रहे थे, तभी टेढ़ा गाँव से आगे जंगल के पास हाथियों का एक झुंड सड़क पर आ गया। राशिम ने अपनी बाइक को तुरंत रोक दी। लेकिन हाथियों के झुंड ने राशिम और आसिफ पर हमला बोल दिया। घबराकर दोनों युवकों ने अपनी बाइक को छोड़ दिया। और जंगल की ओर भाग निकले। और किसी तरह रामनगर कोतवाली आकर इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की बाइक को बरामद कर लिया। बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उधर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि देर शाम अति आवश्यक कार्य से ही उस क्षेत्र में जाएं अन्यथा उस तरफ को ना जायें। क्यों कि यहाँ हाथियों का खतरा हमेशा बना रहता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999