वंदे भारत: आज से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत, पटना से दौड़ेगी प्रयागराज

खबर शेयर करें -

, चंदौली: वंदे भारत के परिचालन को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह है। स्थिति यह है कि सोमवार को चलने वाली वंदे भारत में अयोध्या के लिए एक भी सीट रिक्त नहीं है। प्रीमियम से लेकर इकोनामी क्लास तक सभी सीट फुल हो गई हैं। उधर रेलवे द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर यात्रियों के स्वागत के लिए भव्य तैयारी की जा रही है। रेलवे का फुलप्रूप प्लान तैयार है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां लगे पोस्टर, 15 जून तक दुकानें खाली करें लव जिहादी

परिचालन को लेकर आरपीएफ भी सतर्क
परिचालन को लेकर आरपीएफ भी सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद से भक्ताें का हुजूम अयोध्या में उमड़ रहा है। ऐसे में राम भक्तों को कठिनाइयां न हों, इसके लिए रेलवे भी सहयोग कर रही है।
पटना से दौड़ेगी प्रयागराज
वंदे भारत सुबह 6.05 बजे पटना स्टेशन से रवाना होगी, जो आरा, बक्सर होते हुए सुबह 8.40 बजे पीडीडीयू जंक्शन और 9.40 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन दोपहर 12.15 बजे अयोध्या धाम और 2.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 22346 वंदे भारत लखनऊ के गोमती नगर से 3.20 बजे लखनऊ से चलेगी और रात आठ बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी। सुबह वंदे भारत ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी।
ट्रेन में यात्रियों के स्वागत के लिए रेल अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। ट्रेन के हर कोच के पास जीआरपी व आरपीएफ जवान मुस्तैद रहेंगे। यात्रियों का स्वागत करने के साथ ही उन्हें जल पान भी कराया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999