हल्द्वानी: कोर्ट मैरिज के बाद भी युवती को घर नहीं ले गया दूल्हा दुल्हन पहुंची थाने

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- कोर्ट मैरिज के बाद दुल्हन को धोखा देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अब दुल्हन ने थाने पहुंचकर आरोपी दूल्हे के खिलाफ तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है जानकारी के अनुसार, युवक ने एक युवती से शादी तो कर ली, लेकिन उसे अपने घर नहीं ले गया। कभी वह मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह न होने का झांसा देता रहा।

यह भी पढ़ें -  कैम्प कार्यालय में आयुक्त दीपक रावत ने भूमि समेत अन्य माम्नलो में जनसुनवाई कर मौके पर शिकायतों का समाधान

तो कभी कहता कि वह घरवालों को मना रहा है। बात नहीं बनी तो दुल्हन तहरीर लेकर थाने पहुंच गई। काउंसिलिंग हुई और फिर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उसका पति मो. अल्तमश, बहेड़ी जिला बरेली यूपी का रहने वाला है। पीड़िता का आरोप है कि अल्तमश ने उसके साथ कोर्ट मैरिज की, लेकिन उसे ससुराल लेकर नहीं गया। वह जब भी अल्तमश से ससुराल ले जाने को कहती तो वह बहाने बनाने लगता। कभी वह कहता कि हमारी मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें -  नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज, 4.05 किलो गांजे के साथ एक तस्कर अरेस्ट

तो कभी कहता कि वह पहले वह अपने घरवालों को समझाएगा और फिर उसे अपने साथ ले जाएगा। दूल्हे ने कहा था कि निकाह के बाद वह उसे अपने साथ किच्छा में रखेगा, लेकिन वह सिर्फ बहाने बनाते रहा। जिसके बाद पीड़ित दुल्हन पुलिस के पास पहुंची है।यहां मामला महिला हेल्प लाइन पहुंचा, कई बार काउंसिलिंग हुई, लेकिन बात नहीं बनी। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच एसआई मोनी टम्टा को सौंपी गई है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999