इन जनपदों में आज भी बरसात. ओलावृष्टि बिजली गिरने की संभावना

Ad
खबर शेयर करें -

तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान 9:00 बजे तक जारी हुआ है जिसके तहत राज्य के बागेश्वर. चंपावत.अल्मोड़ा.पौड़ी.चमोली. तथा पिथौरागढ़ जनपदों में येलो अलर्ट के तहत कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा हल्की वर्षा होने की संभावना है मौसम विभाग ने इसके अलावा उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग, नैनीताल, देहरादून,उधम सिंह नगर टिहरी एवं हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है इस दौरान सबसे अधिक बरसात मालदेवता में 22 मिली मीटर दर्ज की गई जबकि श्रीनगर में 17 मोकमपुर में 8 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड की गई है ।।
उधर उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से बारिश और ओलावृष्टि का क्रम जारी है। मौसम का बदला मिजाज और पर्वतीय क्षेत्र के लिए आफत बन रहा है। वहीं आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  घर के बाहर मां बर्तन धो रही थी कोई उसका उठा कर ले गया बच्चा


लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही कहीं-कहीं अधिकतम 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से ओलावृष्टि और अंधड़ चलने के कारण खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। आकाशीय बिजली गिरने से बागेश्वर के कपकोट में 27 बकरियों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्दूचौड़ चौराहे पर उत्तराखंड सरकार के पहाड़ी विरोधी कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल की टिप्पणी के बाद आक्रोश,फूंका पुतला


वही लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन होने से जगह-जगह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि से मौसम में ठंडक लौट आई है। मैदानी क्षेत्रों में भी गर्मी से फिलहाल राहत मिली है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडा रहे हैं। कई स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि और तीव्र बौछार पड़ रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999