

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 19 जुलाई को राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे पहाड़ी जिलों में आज गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है। साथ ही हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जैसे मैदानी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD ने 21 जुलाई तक के लिए जारी किया बारिश का रेड अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने आमजनमानस से सावधानी बरतने की अपील की है। विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों को सावधानी बरने के लिए कहा है। साथ ही मौसम का अपडेट देख कर ही यात्रा करने के लिए कहा है। मौसम विभाग ने 20 और 21 जुलाई के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है