बड़ी खबर- 6 से लेकर 11 तक के बच्चों का परीक्षा शेड्यूल हुआ तय, होली के दिन भी परीक्षाएं

खबर शेयर करें -

राज्य में राजकीय और माध्यमिक विद्यालय में होने वाली गृह परीक्षाओं के कार्यक्रम शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए जाने के बाद, शिक्षा विभाग चर्चाओं में आ गया है। दरअसल शिक्षा विभाग ने 19 मार्च यानी होली खेले जाने वाले दिन आठवीं के बच्चों की अंग्रेजी संगीत और कक्षा 9 में गणित और कक्षा 11 में रासायनिक विज्ञान राजनीतिक विज्ञान, व्यवसायिक अध्ययन, संगीत गायन, वादन की परीक्षा की है लिहाजा शिक्षक और छात्र भी असमंजस में है।

यह भी पढ़ें -  सड़क दुर्घटना में घायल हुए मरीजों का अजय भट्ट ने सुशील तिवारी अस्पताल पहुंच कर जाना हाल

दरअसल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम में ग्राहक परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च को खत्म होगी साथ ही शिक्षा निदेशक द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जिले स्तर पर किसी भी परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा और पूरे प्रदेश में एक कार्यक्रम के तहत परीक्षाएं होंगी। वही जब इस बारे में पूछा गया तो निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने बताया शासकीय कैलेंडर में 17 व 18 मार्च को होली अवकाश दर्शाया गया है लिहाजा 19 मार्च को पेपर तय किया गया है जांचने के बाद संशोधित कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999