यहां शासन ने किए कई आईएफएस अधिकारियों के तबादले

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है वन विभाग ने बड़े पैमाने पर आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। उत्तराखंड में आईएफएस यानी भारतीय वन सेवा अधिकारियों को लेकर आखिरकार शासन ने तबादला सूची जारी कर दी है।शासन की तरफ से जारी हुई सूची में वन मुख्यालय से लेकर फील्ड स्तर के आईएफएस अधिकारियों के जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है। वन मुख्यालय से लेकर रेंज के डीएफओ सहित 3 दर्जन से अधिक आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

दरअसल, लंबे समय के बाद उत्तराखंड में आईएफएस अधिकारियों के जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। शासन की ओर से जारी तबादला सूची के मुताबिक, डॉ. धनंजय मोहन को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड वन विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है, अब तक वो अस्थाई तौर पर इस पद को देख रहे थे। इसके कई अधिकारियों के जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया है।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं मंडल आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं को लेकर जानिए क्या बात कही

  1. समीर सिन्हा को प्रभारी प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  2. केएन राव को अपर प्रमुख वन संरक्षक पर्यावरण की जिम्मेदारी दी गई है.
  3. बीपी गुप्ता को अपर प्रमुख वन संरक्षक प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है.
  4. कपिल लाल को अपर प्रमुख वन संरक्षक परियोजनाएं एवं सामुदायिक वानिकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  5. जीएस पांडे को मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपा की जिम्मेदारी दी गई है.
  6. कपिल कुमार जोशी को अपर प्रमुख वन संरक्षक वन अनुसंधान प्रबंधन एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  7. एसएस रसाईली को अपर प्रमुख वन संरक्षक वन संरक्षण नोडल अधिकारी उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई है.
  8. नरेश कुमार को मुख्य वन संरक्षक प्रचार-प्रसार एवं ईकोटूरिज्म के साथ ही प्रबंध निदेशक उत्तराखंड इको टूरिज्म विकास निगम बनाया गया है.
  9. मनोज चंद्रन को मुख्यमंत्री रक्षक निगरानी मूल्यांकन आईटी एवं आधुनिक करण की जिम्मेदारी मिली है.
  10. तेजस्वनी सोनी को निदेशक वानिकी प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है.
  11. पराग मधुकर को मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  12. पीके पात्रों को मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं की जिम्मेदारी दी गई है.
  13. धीरज पांडे को कॉर्बेट पार्क का डायरेक्टर बनाया गया है.
  14. राहुल को उत्तराखंड वन विकास निगम में प्रतिनियुक्ति दी गई है.
  15. निशांत वर्मा को निदेशक नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व (Nanda Devi Biosphere Reserve) की जिम्मेदारी दी गई है.
  16. मानसिंह को मुख्य वन संरक्षक दक्षिण कुमाऊं की जिम्मेदारी मिली है.
  17. साकेत बडोला को राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है
यह भी पढ़ें -  दिल का दौरा पड़ने से विधायक की बेटी का निधन
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999