हल्द्वानी: नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, जलभराव से निपटने को लेकर किया गया व्यापक निरीक्षण

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम की टीम ने नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में राजपुरा मुक्ति धाम मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर की गई इस कार्रवाई के दौरान सार्वजनिक मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कर सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

नगर आयुक्त ने इसी क्रम में ग़ौजाजाली वार्ड-60 का दौरा कर क्षेत्र में जलभराव की समस्या का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने जल निकासी की पुरानी गूल की तत्काल सफाई के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) द्वारा चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़ें -  Samosa, Jalebi पर हेल्थ वॉर्निंग की खबर निकली झूठी!, PIB Fact Check ने बताया सच

जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु नगर आयुक्त ने सिंचाई विभाग, ADB के इंजीनियरों एवं स्थानीय पार्षद के साथ दमुआढुंगा क्षेत्र के जंगलों में बह रहे पहाड़ी नालों का निरीक्षण किया। इस दौरान कमेटी नाला सहित अन्य नालों के उद्गम स्थलों का भी परीक्षण किया गया।

निरीक्षण के उपरांत तय किया गया कि इन नालों के जल प्रवाह और दिशा को ध्यान में रखते हुए एक प्रभावी और तकनीकी दृष्टिकोण से युक्त संयुक्त ड्रेनेज प्लान तैयार किया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट पृथक से बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  जानिए उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर लेटेस्ट अपडेट,

नगर निगम के इस अभियान से एक ओर जहां आमजन को राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं दूसरी ओर बरसात के मौसम में होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने में भी मदद मिलेगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999