
उत्तराखंड में भाजपा में अंदरूनी कलह सामने आई है। जो अब सड़क में भी दिखाई देने लगी है। हरिद्वार जिले में भाजपा के जिलाध्यक्ष के रूप में आशुतोष शर्मा की ताजपोशी के साथ ही पार्टी के अंदरखाने विरोध तेज हो गया है।
संगठन के भीतर गहरी खींचतान और असहमति के कारण उन्हें खुद अपने ही लोगों से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यालय के बाहर उनका पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए आशुतोष शर्मा के नाम पर पहले से ही हरिद्वार में खेमेबाजी हो रही थी और पार्टी में उनकी नियुक्ति पर कोई सहमति नहीं बन पाई थी। अब जब उन्होंने पद संभाला है, तो संगठन के भीतर भी उनकी कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
बजरंग दल की बगावत और विरोध के बाद, यह सवाल उठने लगा है कि अगर शुरुआत में ही अपने ही लोगों से उन्हें इस तरह के विरोध का सामना करना पड़ रहा है, तो वह अगले तीन सालों तक पार्टी की बागडोर कैसे संभालेंगे।