उत्तराखंड भाजपा में गुटबाजी!… इस पदाधिकारी को लेकर मचा घमासान

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में भाजपा में अंदरूनी कलह सामने आई है। जो अब सड़क में भी दिखाई देने लगी है। हरिद्वार जिले में भाजपा के जिलाध्यक्ष के रूप में आशुतोष शर्मा की ताजपोशी के साथ ही पार्टी के अंदरखाने विरोध तेज हो गया है।

संगठन के भीतर गहरी खींचतान और असहमति के कारण उन्हें खुद अपने ही लोगों से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यालय के बाहर उनका पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-हेमन्त साहू ने करवाया चार दिवसीय आधार कैम्प का आयोजन

जानकारी के मुताबिक, भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए आशुतोष शर्मा के नाम पर पहले से ही हरिद्वार में खेमेबाजी हो रही थी और पार्टी में उनकी नियुक्ति पर कोई सहमति नहीं बन पाई थी। अब जब उन्होंने पद संभाला है, तो संगठन के भीतर भी उनकी कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

बजरंग दल की बगावत और विरोध के बाद, यह सवाल उठने लगा है कि अगर शुरुआत में ही अपने ही लोगों से उन्हें इस तरह के विरोध का सामना करना पड़ रहा है, तो वह अगले तीन सालों तक पार्टी की बागडोर कैसे संभालेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999